Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 15:30

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे का समाधान ‘बाहर’ से होने की संभावना से इनकार करते हुए रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का समाधान केवल दोनों देशों द्वारा ही निकाला जा सकता है।
भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया का स्वागत करते हुए ओबामा ने कहा, अमेरिका सहित किसी भी देश के लिए बाहर से समाधान थोपने की कोशिश के लिए यहां जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, इसका आशय है देशों को अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और हम सबका ऐसे पाकिस्तान में गहन हित है जो स्थिर खुशहाल और लोकतांत्रिक हो।
ओबामा, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की मौजूदा स्थिति और जम्मू एवं कश्मीर समेत उनके द्विपक्षीय मसलों के समाधान की दिशा में आगे बढ़ने के बेहतरीन उपाय के बारे में किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे ।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका ऐसी किसी भी बातचीत और भारत-पाक के बीच तनाव को कम किए जाने का स्वागत करता है जो दक्षिण एशिया तथा विश्व के लिए बेहतर हो। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:30