Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 09:07

वाशिंगटन : दुनिया में अपने सैन्य साजो सामान की बिक्री को और अधिक प्रभावी बनाने पर अमेरिका द्वारा कार्य किए जाने के साथ ही ओबामा प्रशासन ने इच्छा जताई है कि वह भारत और ब्राजील जैसी उभरती ताकतों के साथ अपना रक्षा व्यापार बढ़ाना चाहता है।
रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने कहा, ‘समूची अमेरिका सरकार विदेशों को सैन्य साजो सामान की बिक्री को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए काम कर रही है। खासकर हम भारत और ब्राजील जैसी उभरती शक्तियों के साथ रक्षा व्यापार बढ़ाना चाहते हैं।’ पेनेटा ने नेशनल प्रेस क्लब में कहा, ‘मैंने रक्षा साझेदारी को आगे ले जाने के लिए इस साल दोनों देशों की यात्रा की।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 09:07