'भारत में एक लाख लोग एचआईवी संक्रमण से बचे' - Zee News हिंदी

'भारत में एक लाख लोग एचआईवी संक्रमण से बचे'



पेरिस. भारत के छह राज्यों में एचआईवी की आशंका वाले कुछ समूहों के बीच सुरक्षित सेक्स अभियान को लेकर केंद्रित एक परियोजना से पिछले पांच साल में लगभग 1,00,000 लोगों को एचआईवी के संक्रमण से बचाने में मदद मिली है. इस अध्ययन का खुलासा एक प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द लैंसेट’ ने किया है.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिए गए अनुदान से ‘अवाहन’ नामक इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2003 में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, और तमिलनाडु के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों मणिपुर और नागालैंड में की गई थी.

 

इन राज्यों में करीब 30 करोड़ की आबादी रहती है. एक समय में भारत के इन राज्यों में एचआईवी फैलने की दर बहुत ज्यादा थी. अवाहन का मुख्य लक्ष्य इन इलाकों की व्यापक आबादी में देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं, उनके ग्राहकों, समलैंगिकों, इंजेक्शन के जरिए नशीली दवाएं लेने वाले और ट्रक चालकों को एचआईवी के संक्रमण से बचाना था.

अवाहन ने इन लोगों को सुरक्षित सेक्स के महत्व से अवगत कराने के लिए परामर्श सत्र चलाया, विषाणुमुक्त सुइयों के इस्तेमाल का महत्व बताया, यौन संचारी बीमारी के इलाज के लिए क्लीनिकों की जानकारी दी और मुफ्त में कंडोम का भी वितरण किया.

 

अध्ययन के मुताबिक कुल अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2003 से 2008 के बीच अवाहन की वजह से 100,178 लोगों को एचआईवी संक्रमण से बचा लिया गया है. यह अनुमान छह राज्यों में एचआईवी व्यापकता वाले मुख्य जिलों के आंकड़ों पर आधारित है.

अध्ययन के लेखक का कहना है कि यह अभियान उन जिलों में बहुत ज्यादा प्रभावकारी रहा जिन्हें सबसे ज्यादा संसाधन मिलते हैं . इसमें कहा गया है कि कुल मिला कर यह लक्षित रणनीति बड़ी सफलता है और दूसरे देशों के लिए एक सबक भी है. हाल के वर्षों में एचआईवी के प्रसार पर रोक लगाने में मदद मिली है और इसका कारण एंटी र्रिटोवायरल दवाएं हैं जो एचआईवी का उपचार करती हैं.

 

बहरहाल, विशेषज्ञों की चेतावनी है कि दवाएं इस वैश्विक खतरे को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही दवाएं नियमित रूप से आजीवन लेनी होती हैं.

अवाहन की शुरूआत ऐसे समय पर की गई जब भारत में यह आशंका प्रबल थी कि वर्ष 2010 तक देश की करीब 2.5 करोड़ की आबादी एचआईवी से संक्रमित हो जाएगी. वर्ष 2009 में भारत एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या एक अनुमान के अनुसार, 24 लाख थी. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 13:06

comments powered by Disqus