भारत में जूते पालिश करने से हुआ ‘अपमान’: पाक

भारत में जूते पालिश करने से हुआ ‘अपमान’: पाक

भारत में जूते पालिश करने से हुआ ‘अपमान’: पाकइस्लामाबाद : पाकिस्तान के उप अटॉर्नी जनरल खुर्शीद खान को भारत के गुरुद्वारों में स्वैच्छिक सेवा के दौरान जूते पालिश करना महंगा पड़ गया है।

सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी कर खान से पूछा है कि जूते पालिश कर देश का ‘अपमान’ करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

बार एसोसिएशन ने खान को यह कारण बताओ नोटिस शनिवार को पेशावर हाईकोर्ट में जारी किया। खान पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में कार्य करते हैं और वहीं रहते हैं।

खान ने कहा है कि उन्होंने तालिबान की ओर से किये गए अपराधों के प्रायश्चित के रूप में हाल की अपनी भारत यात्रा के दौरान गुरुद्वारों में जूते साफ करने के साथ ही स्वैच्छिक सेवा की थी।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यासिन आजाद के हवाले से कहा कि खान ने भारत में प्रार्थना स्थलों के बाहर जूते पालिश करके पाकिस्तान का ‘अपमान’ किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:19

comments powered by Disqus