भारत में प्रवेश करने की हिंदुओं को मिली इजाजत

भारत में प्रवेश करने की हिंदुओं को मिली इजाजत

लाहौर/इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आव्रजन अधिकरियों ने शुक्रवार को वाघा सीमा पर रोकने के बाद तकरीबन 250 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत में प्रवेश करने की इजाजत दे दी। पाकिस्तानी अधिकारियों को पहले लगा था कि वे बसने के लिए भारत जा रहे हैं जबकि उनका मकसद तीर्थयात्रा था।

सूत्रों ने बताया, हिंदुओं से आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि वैध वीजा होने से पहले उन्हें सीमा पार नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें सुरक्षा संबंधी मंजूरी नहीं मिली है।

पाकिस्तानी हिंदुओं ने उस वक्त विरोध जताया जब उन्हें वाघा सीमा पर रोका गया। ज्यादातर हिंदू परिवार सुबह आठ बजे वाघा सीमा पर पहुंचे थे, लेकिन ज्यादातर को दोपहर तक सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी गई।

बहरहाल, आवज्रन अधिकारियों ने अंत में तकरीबन ढाई बजे अपराह्न हिंदुओं को सीमा पार करने की इजाजत दी।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमें आंतरिक सुरक्षा मंत्री से करीब ढाई सौ हिंदुओं को भारत की यात्रा करने की इजाजत देने का आदेश मिला। सभी के पास वैध यात्रा दस्तावेज थे।

अधिकारी ने बताया, हिंदुओं के पास विभिन्न भारतीय शहरों के लिए 33 दिन का वीजा है। हमने उन्हें इन मीडिया रिपोटरें के बाद अस्थायी रूप से रोका था कि वे यहां जो कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके चलते वे (पाकिस्तान) नहीं लौटेंगे।

एफआईए ने हिंदुओं से साक्षात्कार करने के लिए विशेष दल भेजे थे।

अधिकारी ने बताया, हिंदुओं ने अपने बारे में मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया और दल को आश्वासन दिया कि वे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे।

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि एफआईए दल ने हिंदुओं से किसी तरह का हलफनामा नहीं मांगा था। उसने कहा कि उन्होंने वादा किया कि पाकिस्तान को बदनाम नहीं करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 19:06

comments powered by Disqus