Last Updated: Friday, August 31, 2012, 19:08
कोलंबो : श्रीलंका की सरकार भारत में मौजूद अपने महावाणिज्य दूतावासों में सुधार कर तथा विभिन्न दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर भारत में राजनयिक मौजूदगी को विस्तार देने की योजना बना रही है।
श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने विदेश मंत्री जी एल पीरिस के उस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है जिसमें भारत में श्रीलंका की राजनयिक एवं महावाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों की मौजूदगी को विस्तार देने की बात की गई है। इस योजना के तहत चेन्नई स्थित श्रीलंकाई उप उच्चायोग में दो अतिरिक्त तमिल भाषी अधिकारी तैनात होंगे।
श्रीलंका की विदेश सेवा का एक वरिष्ठ अधिकारी मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतावास में तैनात किया जाएग, जबकि वहीं वाणिज्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी भारत की वित्तीय राजधानी में भेजा जाएगा। दिल्ली स्थित उच्चयोग में एक अतिरिक्त पद बनाया जाएगा, जिस पर तैनात व्यक्ति विशेष रूप से भारत के साथ श्रीलंका के द्विपक्षीय, आर्थिक, निवेश एवं व्यापार संबंधी संबंधों को देखेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 19:08