भारत में सक्रिय हैं आतंकी संगठन: इजराइल - Zee News हिंदी

भारत में सक्रिय हैं आतंकी संगठन: इजराइल



यरूशलम : इस्राइल के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरुवार को कहा कि भारत में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं तथा नयी दिल्ली में एक राजनयिक पर हुए हमले से दोनों देशों के बीच आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए।

 

इस्राइली उर्जा एवं जल संसाधन मंत्री उजी लंदाउ ने बताया कि इस घटना (दिल्ली में सोमवार को इस्राइली राजनयिक पर हुए हमले) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में आतंकवादी संगठन मौजूद हैं। उन्होंने हाल ही में हमें निशाना बनाया है लेकिन पूर्व में उन्होंने भारतीय नागरिकों और अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है।
उन्होंने अगले हफ्ते शुरू होने वाली अपनी तीन दिवसीय यात्रा से पहले यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि भारत और इस्राइल दोनों ही देश आतंकवादी खतरे का सामना कर रहे हैं। लंदाउ की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब इस्राइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने विदेशों में नियुक्त राजनयिकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

 

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तेल अवीव राजनयिकों को काम काज करने देने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कुछ देशों में इस्राइली राजनयिकों को आदेश दिया गया है कि वे घर में बैठकर ही काम करें और स्थानीय दूतावास में जाने से बचें।

 

भारत और इस्राइल के बीच आतंकवाद पर वार्ता और सूचनाओं को साझा करने का कार्य जारी है। तेल अवीव हाल ही में भारत को आतंकवाद रोधी हथियारों का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता बन कर उभरा है। लंदाउ ने कहा कि आतंकवाद भारत और इस्राइल के लिए कोई नयी चीज नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 22:14

comments powered by Disqus