Last Updated: Monday, April 23, 2012, 11:54
कोलंबो :हिंद महासागर में समुद्री डकैतों के बढ़ते शिकंजे को देखते हुए भारत, श्रीलंका और मालदीव के तटीय संरक्षक माले के तटों पर एक साझे नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
इस पांच दिवसीय अभ्यास ‘दोस्ती 11’ में छह जंगी जहाज भाग ले रहे हैं। भारत की ओर से ‘संकल्प’ और ‘सुभद्रा’ और मालदीव की ओर से ‘हुरावी’,‘गाजी’ और ‘शहीद’ नामक जंगी जहाज अभ्यास में हैं। वहीं श्रीलंकाई नौसेना का ‘एसएलएनएस सागारा’ इस अभ्यास में शामिल है। यह पहली बार है जब श्रीलंका ऐसे किसी साझे अभ्यास में हिस्सा ले रहा है।
श्रीलंकाई नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का भू रणनीतिक महत्व है। यह अच्छा है कि तीनों मित्र देशों के तटीय रक्षक हिंद महासागर की सुरक्षा के लिए काम करें। यह साझा अभ्यास संकट के समय में साझे प्रयास करने में काफी मददगार होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 17:24