Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 05:31
वॉशिंगटन : भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के प्रयासों का स्वागत करते हुए एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि भारत अमेरिका के सर्वाधिक महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है।
डेलवेयर के सीनेटर क्रिस कून्स ने अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव के साथ कैपिटॅल हिल में बैठक के दौरान यह बात कही। कून्स सीनेट की विदेश संबंध समिति तथा भारत अमेरिका संबंधों को देखने वाली इसकी एक उप समिति सब कमेटी ऑन नियर ईस्टर्न एंड साउथ सेंट्रल अफेयर्स’ के सदस्य हैं। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने बताया कि राव और कून्स ने भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक राय जताई। डॉ. वीरेंद्र पॉल के अनुसार, कून्स ने कहा कि इंडो-यूएस के बीच साझेदारी लोगों के जीवन की वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने के लिए है।
दूसरी तरफ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘मेरे विचार से भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार क्षेत्र में संबंधों का भविष्य उज्ज्वल है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इन रिश्तों पर बहुत जोर दे रहे हैं। कार्नी ने कहा, ‘इनमें दूसरे देशों से रोजगारों की इनसोर्सिंग (चाहे वह निर्माण के क्षेत्र में हो या अन्य क्षेत्रों में) शामिल है। जाहिर है कि हम मानते हैं कि हमारे देश और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए यह अच्छा है। लेकिन व्यापक तौर पर भारत के साथ व्यापार, चीन के साथ व्यापार और दुनिया भर के देशों के साथ व्यापार वैश्विक आर्थिक वृद्धि और खास तौर पर अमेरिका में आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 11:01