भारत से फांसी की सजा पर फिर से रोक का आग्रह

भारत से फांसी की सजा पर फिर से रोक का आग्रह

वाशिंगटन : मानवाधिकार संस्था ‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने भारत से निकट भविष्य में होने वाली मौत की सजाओं पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है। ह्यूमन राइट्स वाच की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत मौत की सजा की अपनी सैद्धांतिक अस्वीकृति से पूरी तरह से पीछे हट गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी बजाय एक आधिकारिक प्रतिबंध की घोषणा करनी चाहिए और मौत की सजा पाये सभी लोगों की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर देना चाहिए तथा उसके बाद सभी के लिए फांसी की सजा समाप्त करने की दिशा में काम करना चाहिए।

ह्यमन राइट्स वाच ने एक बयान में भारत सरकार से आग्रह किया वह 1993 में बम विस्फोट करके नौ लोगों की हत्या करने के लिए वर्ष 2001 में फांसी की सजा पाये देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर की फांसी से लेकर सभी की फांसी की सजा पर रोक लगाकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का प्रदर्शन करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 12:11

comments powered by Disqus