Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 20:27
सिंगापुर : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने आज कहा कि नयी दिल्ली के उनके दौरे पर भारत के साथ मजबूत सुरक्षा संबंध स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।
पेनेटा ने सिंगापुर में शंग्रीला वार्ता के दौरान अपने संबोधन मे कहा, यह दौरा इस देश (भारत) के साथ हमारे मजबूत सुरक्षा संबंधों को स्थापित करने में हमारे हितों की पुष्टि करेगा और मुझे आशा है कि यह 21वीं सदी में सुरक्षा और खुशहाली को लाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
उन्होंने एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को लेकर अमेरिकी रणनीति के तहत भारत के साथ वियतनाम एवं अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों तथा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के महत्व को रेखांकित किया। पेनेटा पांच जून को भारत के दौरे पर जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 20:27