Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 07:17
ब्रसेल्स : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) भारत के आधुनिक मिसाइल विकास कार्यक्रमों के बावजूद उसे मिसाइल खतरा नहीं मानता है। नाटो महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने यह बात कही। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक भारत ने गुरुवार को ही 5,000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता वाली स्वदेशी अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। बंगाल की खाड़ी में व्हीलर्स द्वीप से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। तीन चरणों वाली इस मिसाइल में ठोस ईंधन का इस्तेमाल किया गया है।
अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) रखने वाले अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन व फ्रांस जैसे देशों के समूह में शामिल हो गया है। ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में रासमुसेन ने कहा कि उनका गठबंधन भारत को नाटो सहयोगियों व इस क्षेत्र के लिए खतरा नहीं मानता।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 12:47