भारत से हैं सबसे कम उम्र के कार्डिनल

भारत से हैं सबसे कम उम्र के कार्डिनल

वेटिकन सिटी : नए पोप के चुनाव के लिए रोम में एकत्र हुए दुनियाभर के कार्डिनल्स में भारत के कार्डिनल क्लीमिस थोट्टुनकल सबसे कम उम्र के कार्डिनल हैं। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, मोरान मोर बेसिलोस कार्डिनल क्लीमिस कैथोलिकोस के नाम से भी पहचाने जाने वाले 53 वर्षीय थोट्टुनकल केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के आर्चबिशप हैं। वह 2012 में पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा नियुक्त किए गए अखिरी कार्डिनल हैं।

कार्डिनल वाल्टर कैस्पर सबसे उम्रदराज कार्डिनल हैं, उनकी उम्र 80 वर्ष है। नए पोप के चुनाव के लिए कार्डिनल्स की औसत आयु 72 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्डिनल्स चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं। इटली के कार्डिनल एंजेलो स्कोला पोप के पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 16:22

comments powered by Disqus