Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 12:41

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने के लिए भारत और स्विटजरलैंड के बीच हुए करार एवं संशोधित प्रोटोकॉल सात अक्टूबर 2011 से लागू हो गए हैं।
वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिक्कम ने अनिल माधव दवे के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संशोधित प्रोटोकॉल के तहत सूचना के तहत पहली अप्रैल 2011 को या उसके बाद शुरू होने वाले वित्त वर्ष से संबंधित बैंकिंग सूचना के आदान प्रदान की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड ने किसी भी देश के साथ दोहरे कराधान से बचने संबंधी ऐसा करार नहीं किया है जिसमें संधि पर हस्ताक्षर की तारीख से पहले की बैंकिंग सूचना के आदान प्रदान की अनुमति हो।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 18:11