Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 04:06
मनीला : फिलीपीन का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप नेगरोस उस वक्त दहल गया, जब यहां 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप में स्कूली बच्चों समेत कम से कम 44 लोगों के मारे जाने की खबर है। इलाके में कई इमारतें जमींदोज हो गई और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने कहा है कि यह भूकंप फिलीपीन के नेगरोस द्वीप के तटीय शहर दुमागुएत से 70 किलोमीटर दूर आया। शक्तिशाली भूकंप के बाद अधिकारियों को सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया। फिलीपीन की संवाद समिति ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मृतकों में प्राथमिक स्कूल की छात्रायें थीं। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता मुख्य सुपरिटेंडेंट अगरिमेरो क्रूज जूनियर ने कहा कि स्कूल की दीवार गिर जाने से इन लड़कियों की मौत हो गयी।
एक मीडिया रिपोर्ट में सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘मध्य फिलीपीन के प्रांत नेगरोस ओरियंटल में आये जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।’ नागरिक सुरक्षा कार्यालय में सहायक सैन्य सहायता अधिकारी बालीदो ने कहा कि भूकंप की वजह से दीवारों में दरार आ गई और नेगरोस में डिपार्टमेंटल स्टोर की खिड़कियां टूट गई। फिलीपीन के भूकंप और ज्वालामुखी पर निगरानी रखने वाले संस्थान ने तानोन जलडमरूमध्य क्षेत्र में दूसरे दर्जे की सुनामी चेतावनी जारी की है।
फिलीपीन संवाद समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनामी की चेतावनी को बाद में वापस ले लिया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि व्यापक प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। हवाई क्षेत्र में भी सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 09:36