भूटान नरेश के प्रीतिभोज में शामिल हुए राहुल - Zee News हिंदी

भूटान नरेश के प्रीतिभोज में शामिल हुए राहुल



थिंपू: भूटान की नयी नवेली शाही जोड़ी के लिए आयोजित प्रीतिभोज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आकषर्ण के केंद्र थे। समारोह में वह एकमात्र आमंत्रित अतिथि थे जोकि इस देश की नेहरू गांधी परिवार के साथ नजदीकी बयां करता है।

 

समारोह में हिस्सा लेने के लिए राहुल शुक्रवार को नयी दिल्ली से यहां पहुंचे। उन्होंने शाही परिवार के सदस्यों के साथ समय गुजारा। शाही परिवार ने नरेश जिग्मे केसर नाग्येल वांगचुक की उनकी बचपन की प्यार जेतसन पेमा के साथ शादी के राष्ट्रीय जश्न में शरीक होने के लिए उन्हें व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया था।

 

प्रीतिभोज के दौरान नरेश और रानी ने शाही भूटान सेना की सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। यह एक पारिवारिक और सरकारी समारोह था लेकिन इसमें 31 साल के ऑक्सफोर्ड में पढे नरेश के करीबी मित्र राहुल भी शरीक हुए।

 

नरेश के पिता लिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ राहुल स्थानीय समयानुसार सुबह के सात बजे ताशिचोजोंग पहुंचे जहां भूटान की शाही सरकारी आवास स्थित है। इससे काफी पहले ही शाही परिवार के सदस्य वहां इकट्ठा हो चुके थे।

 

नेहरू गांधी परिवार के 41 साल के वारिस का परिचय भूटान के मुख्य भिक्षु से कराया गया और वहां से वह सीधे उस स्थान की ओर गए जहां शाही परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे। नरेश और रानी की प्रतिक्षा कर रहे परिवार के सदस्यों ने अमेठी के सांसद के साथ 20 मिनट से ज्यादा अनौपचारिक वार्ता की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 18:22

comments powered by Disqus