Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 05:24
भूटान: भूटान में गुरुवार को राजशाही शादी होगी जब भूटान के पांचवें ड्रैगन किंग का विवाह भारत में शिक्षा प्राप्त कर चुकी जेतसन पेमा से होगा। 31 वर्षीय वांगचुक ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई कर चुके हैं। वह अपनी सादगी और सद्व्यवहार के लिए चर्चित हैं। उन्होंने छह नवम्बर 2008 को पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के स्थान पर गद्दी संभाली थी।
सात लाख भूटानवासी समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके अलावा 13 देशों के 69 मीडिया हाउस भी इस शादी को कवर कर रहे हैं। शाही सरकार ने तीन दिवसीय सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। परिणयसूत्र में बंधने के बाद शनिवार को नवविवाहित जोड़ा लोगों के सामने उपस्थित होगा।
थिंपू से 71 किमी दूर ऐतिहासिक शहर पुनाखा में 17वीं शताब्दी के एक किले में बौद्ध परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ यह भव्य समारोह आयोजित होगा। जब रानी महल के पास पहुंचेगी तो नरेश अपने आवास से बाहर निकलेंगे।
शाही शादी में देश विदेश से करीब 1500 मेहमान शामिल होंगे। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का नाम विशेष आमंत्रितों की सूची में है। राहुल भूटान नरेश के मित्र के तौर पर निजी दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं।
शाही शादी को यादगार बनाने के लिए विशेष सिक्के, डाक टिकट व एक पुस्तक जारी की गई है। शाही मुद्रा प्राधिकरण ने कुछ विशेष नोट छापे हैं। यह नोट 500 रुपए के होंगे। चांदी के एक सिक्के की कीमत 5,000 रुपए होगी। भूटान पोस्टल कॉरपोरशन लिमिटेड ने इस शाही शादी को यादगार बनाने के लिए शाही जोड़े के 60,000 स्टांप जारी किए गए है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 14:12