Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 14:46
तेहरान : ईरान के जंगी जहाज स्वेज नहर को पार कर भूमध्यसागर में प्रवेश कर गए हैं और उसके इस कदम का उद्देश्य क्षेत्रीय देशों को अपनी शक्ति दिखाना है। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने नौसेना कमांड एडमिरल हबीबुल्ला शायरी के हवाले से बताया कि ईरान की नौसेना ने 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद दूसरी बार स्वेज नहर को पार किया है।
हालांकि, शायरी ने यह नहीं बताया कि नहर से कितने जंगी जहाज गुजरे हैं या भूमध्य सागर में वे किस योजना को अंजाम देने वाले हैं। शायरी ने बताया कि भूमध्यसागर में नौसेना की तैनाती क्षेत्रीय देशों को ईरान की शक्ति से अवगत कराएगा और ‘शांति एवं दोस्ती’ का तेहरान को संदेश भी देगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 20:16