भेदिया कारोबार मामले में रजत गुप्ता दोषी करार

भेदिया कारोबार मामले में रजत गुप्ता दोषी करार

भेदिया कारोबार मामले में रजत गुप्ता दोषी करारन्यूयार्क : वॉल स्ट्रीट में सबसे सफल भारतीय अमेरिकियों में से एक रजत गुप्ता को अमेरिका के सबसे बड़े भेदिया कारोबारी मामले में गैलियन हेज फंड के संस्थापक राज राजारत्नम को गोपनीय सूचना पहुंचाने का शुक्रवार को दोषी करार दिया गया।

अमेरिका की एक अदालत ने गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक 63 वर्षीय गुप्ता को अपने पूर्व मित्र राजारत्नम को गोपनीय सूचना उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया। राजारत्नम को पहले ही भेदिया कारोबार का दोषी करार दिया जा चुका है और वह 11 वर्ष की कारावास की सजा काट रहे हैं।

मैनहटन में एक अदालत में गुप्ता पर छह में से चार आरोप सही पाए गए। अदालत 18 अक्तूबर को गुप्ता को सजा सुनाएगी।

अभियोजकों ने गुप्ता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गोल्डमैन साक्स के बोर्ड में रहते हुए और मैकिंजे एंड कंपनी का नेतृत्व करते हुए हेज फंड मैनेजर राजारत्नम को गोपनीय सूचना उपलब्ध कराई। गुप्ता के खिलाफ 21 मई को मुकदमा शुरू हुआ जो तीन सप्ताह तक चला। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 22:57

comments powered by Disqus