भ्रष्टाचार में फंसे तीन पूर्व पाक जनरल, तलब

भ्रष्टाचार में फंसे तीन पूर्व पाक जनरल, तलब

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार-निरोधी एजेंसी ने तीन पूर्व जनरलों को तलब किया है। इन तीनों पर कथित तौर पर रेलवे की जमीन को सस्ती कीमत पर एक गोल्फ क्लब को लीज पर देने का आरोप है जिसके कारण 16 अरब रुपए का नुकसान हुआ है।

मीडिया में आज आई खबरों के मुताबिक, नेशनल एकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरलों जावेद अशरफ काजी, सइदुज जफर और पूर्व मेजर जनरल हामिद हसन बट को लाहौर में रॉलय पाम गोल्फ क्लब को लीज पर भूमि देने के मामले में सम्मन किया है।

‘द न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तीनों अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारियों को इस्लामाबाद में एनएबी मुख्यालय में जांच दल के सामने उपस्थित होने को कहा गया है। संभावना है कि फैसले के लिए इनके मामले को अदालत में भेजा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 19:48

comments powered by Disqus