Last Updated: Monday, March 19, 2012, 04:53
लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस अधिकारियों से संपर्क करने का मुद्दा उनकी विदाई से हल हो जाता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।
गिलानी ने अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यदि मेरे इस्तीफा देने से इस मुद्दे के हल में मदद मिलती है तो मुझे खुशी होगी।’ उन्होंने तीसरे विकल्प ‘अपने पद से इस्तीफा देने’ का जिक्र किया।
जब उनसे पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट के इस अल्टीमेटम के बारे में पूछा था कि या तो वह राष्ट्रपति के खिलाफ मामलों को फिर से खोलें या फिर अदालत की अवमानना के लिए जेल जाने को तैयार रहें।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 13:04