Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 08:21
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को एक सार्वजनिक मंच पर उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ा जब राजधानी में एक आधिकारिक समारोह के दौरान उनके वजन से कुर्सी टूट गई। कुर्सी टूटते ही समारोह में भाग लेने आए लोगों के मुंह से निकल पड़ा ‘यह तो अपशगुन है।’
मीडिया में आयी एक खबर के मुताबिक, उनके पास ही खड़े उनके सहायक तुरंत उनकी सहायता के लिए आ गए और उन्हें जमीन पर गिरने से बचा लिया। यह घटना सोमवार को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी में एक समारोह के दौरान हुई।
अखबार के मुताबिक, प्रधानमंत्री कुछ देर तक टूटी कुर्सी के किनारे पर बैठे रहे। उसके बाद वह जैसे ही छात्रों के पुरस्कार वितरण के लिए खड़े आयोजकों ने तुरंत उनकी कुर्सी बदल दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद सभी लोग इस बात को लेकर हैरान थे कि देश के प्रधानमंत्री और समारोह के मुख्य अतिथि को बैठने के लिए टूटी हुई कुर्सी दी गई थी। घटना से शर्मिंदा एक प्रतिभागी के हवाले से अखबार ने लिखा है, ‘कुर्सी वाकई कमजोर थी।’ एक अन्य अनाम प्रतिभागी का कहना है, ‘यह प्रधानमंत्री के लिए अपशगुन हो सकता है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 13:51