Last Updated: Monday, August 12, 2013, 20:48
जोहानिसबर्ग : रंगभेद के खिलाफ मुहिम के नायक नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य में धीमा लेकिन निरंतर सुधार हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति 95 वर्षीय मंडेला फेफड़ों में संक्रमण के कारण दो महीने से अधिक समय से अस्पताल में हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय से कल जारी बयान में कहा गया, पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का प्रिटोरिया में इलाज चल रहा है और चिकित्सकों ने राष्ट्रपति जैकब जूमा को बताया है कि उनकी हालत में धीमा लेकिन लगातार सुधार हो रहा है।
बयान में कहा गया है, चिकित्सकीय दल ने यह भी दोहराया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन मदीबा की हालत अब भी गंभीर है। बयान में जुमा के हवाले से कहा गया है, मंडेला के स्वस्थ होने की प्रार्थना करना जारी रखें। 31 जुलाई के बाद मंडेला के स्वास्थ्य पर जारी यह पहला आधिकारिक बयान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 20:48