मंडेला को `किंग ऑफ ह्युमन इक्वालिटी` सम्मान

मंडेला को `किंग ऑफ ह्युमन इक्वालिटी` सम्मान

मंडेला को `किंग ऑफ ह्युमन इक्वालिटी` सम्मानमेक्सिको सिटी : वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को देश में रंगभेद नीति के खिलाफ दशकों तक किए गए उनके संघर्ष के लिए उन्हें `किंग ऑफ ह्युमन इक्वालिटी` उपाधि से सम्मानित किया है।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक मेक्सिको स्थित संस्था डब्ल्यूबीसी ने अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर युवावस्था में मुक्केबाजी के शौकीन रहे मंडेला को यह सम्मान दिया है।
डब्ल्यूबीसी के अध्यक्ष जोस सुलेमान ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए कराए गए मतदान में उन पर निर्विवादित रूप से सहमति बन गई।

डब्ल्यूबीसी ने मंडेला के रंगभेद नीति के खिलाफ संघर्ष के दौरान उन्हें हुई कैद का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना की, जिस दौरान उन्होंने समानता अधिकार को ध्यान में रखते हुए शासन किया तथा उन्हें 27 साल तक कैद में रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार नहीं किया। इससे पहले डब्ल्यूबीसी के दिसम्बर 2012 सम्मेलन में पूर्व मुक्केबाज मोहम्मद अली को `किंग ऑफ बॉक्सिंग` खिताब से सम्मानित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 13:07

comments powered by Disqus