मक्का: इमारत में आग लगी, 13 हज यात्री झुलसे

मक्का : इमारत में आग लगी, 13 हज यात्री झुलसे

जेद्दा : भारतीय एवं म्यामां के हज यात्रियों के ठहरने के लिए मक्का में बनाई गई नौमंजिला इमारत में आग लगने से 13 लोग मामूली रूप से झुलस गए।

सऊदी अरब की समाचार एजेंसी ‘एसपीए’ ने सोमवार को बताया कि कल रात भवन की चौथी मंजिल में आग लग गई। इसके बाद 10 दमकल कर्मियों ने मुश्किल से इस आग पर काबू पाया और भारत एवं म्यामां के हज यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

खबर में कहा गया है कि सऊदी सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पाकर 179 हज यात्रियों को बचा लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, अभी तक किसी भारतीय हज यात्री के घायल होने के बारे में सटीक पता नहीं चल सका है।

सुरक्षा कर्मियों के मीडिया प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अबदुल्ला अल ओराबी अल हार्थी ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद बचाव दल तुरंत घटना स्थल की ओर भागा और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 16:46

comments powered by Disqus