मजाकिया और कमाल के हैं बॉबी जिंदल: ओबामा

मजाकिया और कमाल के हैं बॉबी जिंदल: ओबामा

मजाकिया और कमाल के हैं बॉबी जिंदल: ओबामा वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लुसियाना प्रांत के गवर्नर बॉबी जिंदल की उनके मजाकिया अंदाज के लिए प्रशंसा की है।

41 वर्षीय जिंदल भारतीय मूल के ऐसे पहले अमेरिकी नागरिक हैं जो किसी अमेरिकी प्रांत के गवर्नर बने। वह ओबामा के मुखर आलोचक रहे हैं और उन्हें वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।

ओबामा ने ग्रिडिरान डिनर में अपने बारे में जिंदल द्वारा मजाकिया लहजे में गई टिप्पणी के बाद कहा कि मुझे लगता है कि बॉबी (जिंदल) आज शाम बेहद मजाकिया अंदाज में थे। मेरा मानना है कि वह कमाल के हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 09:31

comments powered by Disqus