Last Updated: Monday, June 25, 2012, 16:00
मास्को : उत्तरी थाइलैंड में मधुमक्खियों के हमले के बाद एक बौद्ध मंदिर के 70 से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार पत्र बैंकाक पोस्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार को चिंगमई प्रांत के चेडी लुआंग मंदिर में हुई।
अबोट राचा जेतियाजार्न मंदिर के अनुसार जब नवदीक्षित बौद्ध भिक्षुओं का समूह साफ सफाई कर रहा था तभी मधुमक्खियों ने छत्ते से निकल कर उनपर हमला कर दिया।
मंदिर के प्रमुख मधुमक्खियों के अचानक हमले की कोई वजह नहीं बता पाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 16:00