Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 13:01

वाशिंगटन : दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने के करीब चार माह बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मध्यवर्ग पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि यह हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि मध्य वर्ग का विकास फिर से तेज किया जाए, जो अमेरिका के विकास का इंजन है।
मंगलवार रात कांग्रेस में अपने `स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच` (अभिभाषण) में उन्होंने कहा, "यह हमारी पीढ़ी का काम है कि मध्य वर्ग के विकास में फिर से तेजी लाई जाए, जो अमेरिका के आर्थिक विकास का इंजन है।"
ओबामा ने कहा, "उस सोच को स्थापित करने के अधूरे रह गए काम को पूरा करना है, जिससे हमारा देश बना है और वह यह है कि अगर आप कठिन परिश्रम करते हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, तो आप आगे बढ़ सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस जगह से हैं, आप कैसे दिखते हैं और आप क्या पसंद करते हैं।"
जीवन को बेहतर बनाने में सरकार की भूमिका का बचाव करते हुए ओबामा ने कहा कि वह घाटा नहीं बढ़ाना चाहते हैं और वह बड़ी सरकार नहीं चाहते हैं, बल्कि चुस्त सरकार चाहते हैं।
ओबामा ने कहा, "इस सरकार को तमाम सारे लोगों के लिए काम करना है, न कि कुछ लोगों के लिए। इस सरकार को मुक्त उद्यम को बढ़ावा देना है, निजी पहल को सम्मानित करना है और देश भर में बच्चों के लिए अवसर के द्वार खोलना है। यह काम अधूरा है और इसे पूरा करना है।"
ओबामा ने कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन में चौथी बार `स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच` दिया। अधिवेशन की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति जो बिडन और कांग्रेस के स्पीकर जॉन बोहनर ने की।
ओबामा ने यह भी कहा कि अगले साल इस समय तक अफगानिस्तान से 34 हजार अमेरिकी सैनिक लौट आएंगे और इसके बाद वहां तैनात सैनिकों की संख्या आधे से भी कम रह जाएगी, जो अभी 66 हजार हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:01