मध्य इराक में विस्फोट, 25 लोगों की मौत

मध्य इराक में विस्फोट, 25 लोगों की मौत

मध्य इराक में विस्फोट, 25 लोगों की मौतबगदाद : उग्रवादियों ने सोमवार को मध्य इराक के दो भीड़ भरे बाजारों में विस्फोटकों से लदी कारों में विस्फोट किए जिसमें 25 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि दियाला प्रांत के जिदायदत अल शत कस्बे के फल और सब्जियों के थोक बाजार में एक के बाद एक हुए तीन कार बम विस्फोटों से भारी तबाही हुई। यह कस्बा बाकुबा एकदम बाहरी सिरे पर है और बगदाद के उत्तर पूर्व में 60 किलोमीटर दूरी पर है।

विस्फोटों में 15 लोग मारे गए है और 46 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने और विस्फोटों को रोकने की कोशिश के तहत बाकुबा से बगदाद जाने वाली सड़कों को सील कर दिया।

पुलिस ने कहा कि दोपहर के तुरंत बाद उत्तरी बगदाद के उपनगर ताजी के एक मछली बाजार में हुए कार बम विस्फोट में सात दुकानदारों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी शहर तुज खोरमातो में एक छोटे बाजार के बाहर खड़ी कार में शाम से पहले हुए बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 22 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बाकुबा के पास बाजार पर किए गए हमलों में तीनों वाहनों को अलग-अलग जगहों को खड़ा किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो और ज्यादा जानें जाएं। इनमें से एक वाहन पिकअप ट्रक था जिसपर सामान लदा हुआ था और वह बाजार के बीच खड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 19:13

comments powered by Disqus