मध्य चिली में 6.5 तीव्रता का भूकंप - Zee News हिंदी

मध्य चिली में 6.5 तीव्रता का भूकंप

सैंटियागो (चिली) : मध्य चिली 6.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिल गया जिसके बाद प्रशासन ने बचाव के तौर पर समुद्री तट से लगे इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया। हालांकि भूकंप के तुरंत बाद तक किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन वलरपराइसो और राजधानी सैंटियागो में भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए और लोग डर से अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।

 

चिली की नेवी हाइड्रोग्राफिक एंड ओसियनोग्राफिक सर्विस ने सैंटियागो के दक्षिण में 360 किलामीटर से उत्तर में 420 किलोमीटर लंबे समुद्री तट से लगे इलाकों में लोगों को ऊंची जगहों पर जाने का आदेश दिया गया है। यूएस ज्योग्राफिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र वलपराइसो से 48 किलोमीटर उत्तरपूर्व में था। भूकंप सतह से 25 किलोमीटर की गहराई पर आया था। भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार मध्यरात्रि से कुछ समय पहले (जीएमटी 3:50 बजे) आया था। भूकंप से बिजली और टेलीफोन सेवाएं बाधित हो गयीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:10

comments powered by Disqus