Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 23:49
न्यूयार्क : द्विपक्षीय संबन्धों को सामान्य बनाने के लिये दोनों देशों के बीच हुई पहली बैठक में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने एक दूसरे को अपने अपने देश में आधिकारिक यात्रा के लिये आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर यहां मैनहटन में न्यूयार्क पैलेस होटल में भेंट की।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने बैठक के बाद मीडिया को बताया, ‘शरीफ ने प्रधानमंत्री सिंह को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया और सिंह ने शरीफ को भारत आने का न्यौता दिया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के यहां आने का न्यौता स्वीकार कर लिया।’
उन्होंने बताया, ‘यात्रा की कोई तिथि तय नहीं की गयी हैं।’ सिंह का गृह नगर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गाह में है। शरीफ ने पहले कहा था कि वह सिंह का उनके गृह नगर गाह में स्वागत करने में प्रसन्नता महसूस करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 23:49