मनमोहन सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं: गिलानी - Zee News हिंदी

मनमोहन सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं: गिलानी

दावोस: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को उन्होंने सच्चा आदमी बताकर उनकी भूरि भूरि सराहना की है जो पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय मुद्दे हल करने को इच्छुक हैं।

 

गिलानी ने यहां विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सच्चा आदमी हैं जो कश्मीर के मूल मुद्दे समेत पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे हल करने को इच्छुक हैं।

 

जब उनसे मुम्बई जैसे दूसरे हमले की आशंका के बारे में एक भारतीय पत्रकार ने पूछा तब उन्होंने कहा , ‘यदि एवं जब तक कोई खबर नहीं होती।’ उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान को इस क्षेत्र में शांति, स्थायित्व तथा विकास के कारक के रूप में देखते हैं।’

 

भारत के साथ संबंध सुधारने के प्रयास के बारे में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है और यदि भारत के पास आतंकवादी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी है तो वह पाकिस्तान के साथ साझा कर सकता है।

 

नवंबर, 2008 के मुम्बई हमले के लिए पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हमले में 166 लोगों की जान गयी थी।, इस मामले में पाकिस्तानी प्रशासन ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

 

 

इस बात पर बल देते हुए कि पाकिस्तान ने भारत के साथ वार्ता बहाल की है, उन्होंने पिछले साल सिंह के न्यौते पर क्रिक्रेट वर्ल्डकप सेमीफाइनल देखने के लिए की गयी मोहाली यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया में जुटा है और इससे दोनों देशों की जनता लाभान्वित होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 08:51

comments powered by Disqus