Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 13:58

डरबन: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद डरबन से स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की राजधानी डरबन में 26-27 मार्च को हुए ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात व बातचीत की।
मनमोहन सिंह की शी से दो मुलाकात हुई। शी ने मनमोहन सिंह से कहा कि चीन का नेतृत्व भारत के साथ सीमा विवाद के बावजूद आपसी संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अपने पूर्ववर्ती नेतृत्व की नीतियों के आधार पर आगे बढ़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 13:58