Last Updated: Tuesday, September 6, 2011, 07:13

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को ढाका पहुंच गए.
सिंह व उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों में सीमा विवाद सुलझाने के मामले पर एक समझौता हो सकता है। इस विवाद के चलते दोनों देशों के सीमा क्षेत्र में तनाव की स्थिति रहती है.
बांग्लादेशी राष्ट्रपति मोहम्मद जिल्लूर रहमान भी सिंह को मुलाकात के लिए आमंत्रित करेंगे. मनमोहन सिंह अन्य पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगे.
सिंह ने ढाका के लिए रवाना होने से एक दिन पहले एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि एक करीबी पड़ोसी व मित्र होने के नाते भारत बांग्लादेश में विकास सम्बंधी कार्यो में अपना पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा था कि हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्थायित्व व समृद्धि के लिए बांग्लादेश के साथ हमारी भागीदारी महत्वपूर्ण है. यह ऐसी भागीदारी है जिसका पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र पर एक गहरा सकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
सिंह के साथ असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी ढाका पहुंचे हैं. तीस्ता नदी जल बंटवारे पर समझौते के अंतिम मसौदे से असहमत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ढाका नहीं पहुंचीं.
First Published: Tuesday, September 6, 2011, 12:43