Last Updated: Friday, January 4, 2013, 19:09
मनीला : राजधानी मनीला के निकट नशे में धुत एक व्यक्ति में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं जिसमें एक गर्भवती महिला और सात वर्षीय बच्ची सहित आठ लोग मारे गए। बाद में पुलिस ने उसे भी मार गिराया।
हमलावर की पहचान रोनाल्ड बी के तौर पर हुई है । उसकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है।
अधिकारियों का कहना है कि उसका इस तरह लोगों पर गोलियां चलाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
उसने अपने घर से निकलने के बाद रास्ते में जिसे भी देख उसे गोली मारता गया और अंत में पुलिस ने मनीला से करीब 16 किलोमीटर दूर कावित टाउनशिप में उसे मार गिराया।
उसके द्वारा गई गई गोलीबारी में दो छोटे बच्चे बुरी तरह घायल भी हुए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 19:09