Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 10:44

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को उम्मीद है कि भारत और इटली मरीन मुद्दे पर अपने गतिरोध को रचनात्मक ढंग से और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप सुलझा लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उप प्रवक्ता एडुआडरे डेल ब्युये ने कल संवाददाताओं से कहा कि महासचिव उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि इटली और भारत इस मामले को रचनात्मक ढंग से और अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप सुलझा लेंगे। गत वर्ष केरल तट के पास समुद्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के आरोपी दो इतालवी मरीन को चुनावों में मतदान करने के लिए इस भरोसे पर स्वदेश जाने की इजाजत दी गई थी कि वे सुनवाई के लिए वापस आएंगे।
यद्यपि इतालवी सरकार ने गत सप्ताह घोषणा की कि उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा ,जिसपर भारत ने नाराजगी जताई। उच्चतम न्यायालय ने दोनों इतालवी मरीन को मतदान के लिए तब इटली जाने की इजाजत दी थी जब भारत में इटली के राजदूत डेलियल मैन्चीनी ने उन्हें वापस भेजने का भरोसा दिया था।
न्यायालय ने इटली सरकार के दोनों मरीन को वापस भेजने से इनकार पर अपत्ति जताते हुए अब इतालवी राजदूत से कहा है कि वह उसकी इजाजत के बिना देश छोड़कर नहीं जाएं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 10:44