Last Updated: Monday, June 11, 2012, 21:06

लंदन : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने सोमवार को कहा कि उनकी मीडिया मुगल नाम से मशहूर रूपर्ट मर्डोक के साथ टेलीफोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी और उन्होंने मीडिया मुगल के उद्योग के खिलाफ कभी भी ‘युद्ध’ घोषित नहीं किया था जैसा कि वह दावा करते हैं।
ब्रिटिश मीडिया के नैतिकता, संस्कृति और व्यवहार पर लेवेसन जांच के समक्ष पेश होते हुए ब्राउन ने मर्डोक के स्वामित्व वाले अखबार ‘द सन’ द्वारा उनके बेटे की बीमारी की खबर देने की आलोचना की।
वर्ष 2010 के आम चुनाव से पहले जब ब्राउन प्रधानमंत्री थे तब समाचार पत्र द सन ने कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन किया था।
ब्राउन ने कहा कि फोन कॉल या धमकी के लिए ‘पूरी तरह से कोई सबूत नहीं’ हैं।
मर्डोक ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान ब्राउन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 21:06