Last Updated: Friday, November 9, 2012, 14:33
नई दिल्ली : पाकिस्तानी मंत्री सरदार शाह जहान यूसुफ ने शुक्रवार को मलाला यूसुफजई की प्रशंसा करते हुए उसे साहस की प्रतीक बताया। यूसुफ ने कहा कि मलाला जल्दी ही घर लौटेगी। पाकिस्तान के शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री यूसुफ ने यहां एक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन से इतर कहा कि मलाला ऐसे समय में सामने आई जब स्कूल बंद हैं। वह साहस की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हो रही है। वह जल्द ही पाकिस्तान लौटेगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी सरकार उसे ब्रांड एम्बेस्डर बनाने के सम्बंध में सोचेगी, इस पर यूसुफ ने कहा कि उसके वापस लौटने के बाद ही हम इस विषय में सोचेंगे। 15 वर्षीया मलाला तालिबान के लड़कियों की शिक्षा विरोधी रुख के खिलाफ एक प्रतीक बन गई हैं। उसे नौ अक्टूबर को गोली लगी थी। वह 2009 में 11 साल की उम्र में लोगों की नजरों में तब आई जब उसने तालिबान के साए में जीवन पर बीबीसी उर्दू के लिए डायरी लिखना शुरू किया था। वह वर्तमान में ब्रिटेन में अपना इलाज करा रही है और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 14:33