मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टर

मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टर

मलाला की हालत स्थिर : डॉक्टरलंदन : लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबानी आतंवादियों के हमले में गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की हालत स्थिर है।

आतंकवादियों ने पाकिस्तान की मलाला को पिछले दिनों सिर में गोली मार दी गयी थी। उसे इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया था जहां तीन हफ्तों से उसका इलाज चल रहा है।

बर्मिंघम स्थित महारानी एलिजाबेथ अस्पताल की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि मलाला ने अस्पताल में एक और सप्ताहंत आराम से बिताया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 20:13

comments powered by Disqus