Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 08:34

वाशिंगटन : पाकिस्तानी किशोरी मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को नोबेल शांति पुरस्कार नामांकन के लिए अमेरिका में एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया है।
विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सहित अमेरिका के कई नेताओं से इस संबंध में अपील की गयी है। तीन दिनों में ही इस अभियान से 11,000 लोग जुड़ चुके हैं।
सबसे पहले कनाडा में इसकी शुरूआत हुयी। फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, स्पेन और भारत में इसी तरह के अभियान से अब तक करीब 115,000 लोग जुड़ चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 08:34