Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 08:57

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान द्वारा 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला युसूफजाई पर किए गए जानलेवा हमले को घृणित, निंदनीय और दुखद बताते हुए इसे लेकर पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रति ने इसे घृणित, निंदनीय और दुखद बताया है। हम मलाला युसूफजाई पर की गयी गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं।’’ कार्ने ने कहा कि बच्चों पर की जाने वाली हिंसा बर्बर और कायरतापूर्ण है। हमारी संवदेना मलाला, दूसरे घायल लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
कार्ने ने कहा, ‘अमेरिका ने मलाला को किसी भी तरह की जरूरी मदद की पेशकश की है। इस मदद के तहत अमेरिकी सेना जरूरत पड़ने पर मलाला के लिए एयर एंबुलेंस और उसके इलाज के लिहाज से सही अस्पातल में उसके इलाज की व्यवस्था करने को तैयार है।’’ इससे पहले कल विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह पाकिस्तान के अपने इलाके में साहस के साथ लड़कियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते आयी है।’ हिलेरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें मलाला जैसी साहसी युवा महिलाओं की मदद करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। कल के हमलों से लड़कियों के सामने मौजूद चुनौतियों का पता चलता है, चाहे वह गरीबी हो या हिंसा, उनके सामने मौलिक अधिकारों की चुनौतियां मौजूद हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 08:57