मलिक पर कानूनी कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग

मलिक पर कानूनी कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एलान किया है कि दोहरी नागरिकता को लेकर गलत दस्तावेज सौंपने के मामले में गृह मंत्री रहमान मलिक सहित 12 नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग के सचिव इश्तियाक अहमद खान ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने 11 सांसदों और प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों को अयोग्य करार दिया था और कहा था कि मलिक उस स्थिति में हैं जब उनकी सीनेट की सदस्यता चली जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन जी इब्राहीम की अध्यक्षता वाली बैठक के दौरान 12 नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया गया।

चुनाव आयुक्त सचिव ने स्पष्ट किया कि मलिक अभी सीनेटर के तौर पर अयोग्य नहीं हुए हैं और वह एक सरकारी पद पर आसीन हैं।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 00:31

comments powered by Disqus