मलिक बने पाकिस्तान के नए रक्षा सचिव

मलिक बने पाकिस्तान के नए रक्षा सचिव

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी के करीबी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आसिफ यासीन मलिक को देश का नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। मलिक पेशावर स्थिति ग्यारहवीं कोर के पूर्व कमांडर रहे हैं। जिस समय कियानी आईएसआई के प्रमुख रहे उस समय मलिक उसमें योगदान दे चुके हैं।

वह नर्गिस सेठी का स्थान लेंगे जिन्हें जनवरी में तब रक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था जब पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने सेना से गतिरोध की स्थिति में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) खालिद नदीम लोदी को बख्रास्त कर दिया था।

सेठी को गिलानी का काफी करीबी माना जाता है जिन्हें रक्षा सचिव का दायित्व सौंपा गया था। वह कैबिनेट सचिव के पद पर बनी रहेंगी।

पारंपरिक तौर पर रक्षा सचिव के पद पर पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना का कोई सेवानिवृत्त अधिकारी ही नियुक्त किया जाता रहा है और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेठी को सेना से पूरा सहयोग नहीं मिल रहा था।

रक्षा सचिव के पद पर मलिक की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 15:01

comments powered by Disqus