Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 22:32

कुआलालम्पुर : सुंदरियों की भी अब सरेआम नीलामी होने लगी है। मलेशिया में एक अच्छे काम के लिए पांच मशहूर हस्तियों ने अपनी बोली लगाई। इस दौरान पूर्व मिस मलेशिया वर्ल्ड नादिया हेंग 200 डॉलर में बिकी। भारतीय मूल के एक वकील ने नादिया को खरीदा। नादिया उन पांच स्थानीय हस्तियों में शामिल है जिनको उंडीमिशिया रिसोर्स सेंटर को अपग्रेड करने के लिए नीलाम किया गया है। रिसोर्स सेंटर ने शनिवार 15 सितंबर को अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर इस नीलामी का आयोजन किया था।
स्टार ऑन लाइन के मुताबिक खरीददार पांचों मशहूर हस्तियों के साथ डेट पर जाएंगे। नादिया का कहना है कि उसे बिकने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह एक अच्छे मकसद के लिए किया गया है। नादिया ने कहा कि वह कैंडल लाइट डिनर और ममाक स्टॉल में मील के लिए तैयार है। नादिया को खरीदने वाले 37 वर्षीय वकील दीपेन्द्र रॉय ने कहा कि वह ऐसा कर उसे सरप्राइज देने वाला था।
38 साल के आईटी मैनेजर एडम लू ने वकील एडमंड बोन को 400 डॉलर में खरीदा। यह सबसे बड़ी बोली थी। लू बोन के साथ डेट पर जाएगा। लू और बोन के करीबी मित्रों के मुताबिक दोनों ममाक स्टॉल में घूमेंगे फिरेंगे। नीलामी में जिन अन्य हस्तियों की बोली लगाई गई उनमें एफएचएम गर्ल नेक्स्ट डोर कंटेस्ट 2010 की विनर योने सिम, डॉक्यूमेंट्री प्रोडयूसर सेरा सच्चा, अभिनेता टोनी यूसोफ शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 21:12