मलेशिया में भारतीय टैक्सी चालक की हत्या

मलेशिया में भारतीय टैक्सी चालक की हत्या

सिंगापुर : मलेशिया के राज्य सेलानगौर के एक शहर पुचोंग में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय मूल के एक टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय चालक रेस्तरां में परिवार के साथ रात का खाना खा रहा था।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय शिवा पुचोंग के एक रेस्तरां में परिवार के साथ खाना खा रहा था। उस दौरान मंगलवार की रात 9.30 बजे दो नकाबधारी एक कार से उतरे और चलकर उसके पास आए। उसमें से एक आदमी ने उसे गोली मार दी। घटना के समय शिवा के साथ उसकी पत्नी और आठ वर्षीय बेटी मौजूद थी। शिवा को तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, शिवा पर चार बार गोली चलाई गई। एक समाचार पत्र ने सहायक पुलिस उपायुक्त के हवाले से कहा कि हमारे पास कार का लाइसेंस प्लेट नंबर है, लेकिन इसके असली या नकली होने की अभी पुष्टि करनी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 17:52

comments powered by Disqus