Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 15:39
कुआलालंपुर : मलेशिया में एक भारतीय महिला ने अपने मालिक पर बलात्कार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस महिला की पहचान ‘एस’ बताई गई है।
26 साल की यह महिला 2010 में मलेशिया पहुंची थी और यहां की एक दुकान में कैशियर के तौर पर काम करती थी। बाद में उसने जोहर प्रांत के पारमास जया इलाके में स्थित एक पब में नौकरी कर ली।
हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाली इस महिला ने कहा कि उसके साथ उत्पीड़न पिछले साल साल आरंभ हुआ।
समाचार पत्र ‘द स्टार’ के मुताबिक महिला ने दावा किया कि उसका मालिक उसके साथ रोजाना बलात्कार करता था और जब वह मना करती थी तो वह पिटाई भी करता था।
पिछले महीने यह महिला भागने में सफल रही और कुछ स्थानीय संगठनों से मदद मांगी। भारतीय उच्चायोग और श्रम विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज कराने का दावा करने वाली इस महिला ने कहा कि उसने पुलिस में भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन आरोपी मालिक को सिर्फ चेतावनी दी गई।
इस महिला ने आरोप लगाया कि कई महीनों से उसके मालिक ने उसका वेतन नहीं दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:39