Last Updated: Friday, April 26, 2013, 23:14
सिंगापुर : मलेशिया के सेरेमबन शहर में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर अपनी गाड़ी चला कर जा रहे भारतीय मूल के एक 39 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। एक समाचार पत्र अनुसार, गुरुवार को मलेशिया के निगेरी सेम्बिलन प्रांत के सड़क परिवहन विभाग (आरटीडी) के मुख्यालय जाते समय एन. रघुनाथन को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रोका।
जैसे ही रघुनाथन आरटीडी दफ्तर के प्रवेश द्वार पर रुके, पीछे बैठे मोटरसाइकिल सवार ने रघुनाथन पर तीन गोलियां दाग दीं। रघुनाथन की मौके पर ही मौत हो गई। प्रांत के अपराध अन्वेषण विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त हमदान मजीद के हवाले से कहा गया कि रघुनाथ को `गोली सिर और बदन में लगी। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने अपराधियों का जो हुलिया बताया है, उससे वे स्थानीय जान पड़ते हैं। बाद में शव को अस्पताल ले जाया गया। मजीद ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 23:14