Last Updated: Friday, March 16, 2012, 08:36
कुआलालंपुर : थाइलैंड में तीन बम हमलों के ओरापी, एक ईरानी नागरिक के प्रत्यर्पण की अपील पर मलेशियाई अधिकारियों ने और सबूत जुटाने के लिए अदालत से समय मांगा है। प्रत्यर्पण इकाई के प्रमुख कमाल बहरीन उमर ने कहा, ‘हमें और सबूतों की जरूरत है, जैसे फोटोग्राफ और सीसीटीवी फुटेज।’
ईरानी नागरिक एस. मसूद पर बैंकाक में फरवरी में तीन बम विस्फोट करने का आरोप है जबकि कल उसने इन हमलों में किसी प्रकार की भूमिका से इंकार किया। मसूद ने कहा, ‘मैं यहां क्यों हूं? मैंने इस मामले में कुछ नहीं किया।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 14:06