Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 18:06
लंदन : महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में बिताए वक्त की तस्वीरों, उनके पत्रों और अन्य कागजात का एक बड़ा संग्रह लंदन में एक नीलामी के दौरान पांच से सात लाख पाउंड में नीलाम हो सकता है।
इस संग्रह में वास्तुकार हर्मन कालेनबाच के साथ महात्मा गांधी के विवादास्पद संबंधों से जुड़ी सामग्री भी शामिल है। सॉथबे 10 जुलाई को इस संग्रह को नीलाम करेगा।
महात्मा गांधी की ओर से 25 मार्च 1945 के दिन कालेनबाच को लिखे एक पत्र में कहा गया, वह मुझसे कहा करते कि जब मैं पूरे विश्व से विरक्त हो जाऊं, मैं उन्हें अपने साथ एक सच्चे मित्र की तरह पाऊंगा। अगर जरूरत पड़ी तो सच की तलाश में धरती के अंत तक।
गौरतलब है कि कालेनबाच दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 1904 में महात्मा गांधी से मिले थे और गांधी के भारत लौटने तक दोनों संपर्क में रहे। वर्ष 1910 में कालेनबाच ने लॉवले में 11 सौ एकड़ का एक फार्म खरीद कर गांधी को दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 18:06