Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 23:23
लंदन : पेट संबंधी बीमारी के लक्षण के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ऐहतियाती तौर पर आज एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि 86 वर्षीया महारानी को लंदन के किंग एडवर्ड सात अस्पताल ले जाया गया।
महारानी के प्रवक्ता ने बताया कि पेट संबंधी विकारों के लक्षण को छोड दे तो उनका मनोबल उंचा है और स्वास्थ्य भी ठीक है। उन्होंने कहा कि यह एहतियाती प्रावधान है। अस्पताल में इसलिए भर्ती कराया गया है जिससे कि डॉक्टर उन्हें अच्छी तरह से जांच कर सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 23:23